Current Affairs Today by KnowledgeCollection.in

5 September 2025 Current Affairs

1. 5 सितम्बर – शिक्षक दिवस (भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति S राधाकृष्णन के जन्मदिन पर)
2. 5 सितम्बर – अंतर्राष्ट्रीय दान दिवस (मदर टेरेसा की पुण्यतिथि)
3. जहरीले समुद्री स्लग (नीले ड्रैगन) के कारण पहली बार किस देश ने समुद्र तट बंद किए – स्पेन ने
4. BHARTI पहल लांच by – APEDA
• उद्देश्य – कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में नवाचार, प्रौद्योगिकी और उद्यमिता को बढ़ावा देना व भारत की निर्यात क्षमता को मज़बूत करना
• BHARTI – Bharat’s Hub for Agritech, Resilience, Advancement and Incubation
• APEDA – Agricultural and Processed Food Products Export Development Authority
5. 56वीं GST परिषद की बैठक में कर स्लैब का विलय करके मुख्य रूप से केवल 2 कर स्लैब को मंजूरी दी गयी (5% व 18%)
56वीं बैठक – नई दिल्ली
लागू होगा – 22 सितम्बर 2025 से
6. ‘करम पूजा’ उत्सव – झारखण्ड में
7. राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ – बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
8. भारत सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए किस देश के छात्रों के लिए 1000 इ-छात्रवृत्ति की घोषणा की – अफ़ग़ानिस्तान के लिए
9. True Rhythm & Soul कार्यक्रम – नेपाल में (एक प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम)
10. भारत और जापान के बीच कार्बन व्यापार और हरित निवेश बढ़ाने हेतु समझौता हुआ।
11. भारतीय भाषाओं और विरासत के लिए AI उपकरण विकसित किया – IIT जोधपुर ने
12. चीन की विक्ट्री डे परेड का आयोजन – बीजिंग में
13. भारत की शिशु मृत्यु दर 2023 में घटकर कितनी हो गयी है – 25
• 2013 में 40 थी
• शिशु मृत्यु दर (Infant Mortality Rate – IMR) प्रति 1,000 जीवित जन्मों पर एक वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु की संख्या
14. Indian Coast Guard (ICG) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के बीच केरल में एक रडार स्टेशन स्थापित करने के लिए समझौता हुआ।
15. ऑपरेशन स्वर्ण – आँध्रप्रदेश में
• स्वर्णमुखी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए
16. सरकार ने महत्वपूर्ण खनिज (Critical Minerals) पुनर्चक्रण क्षमता विकसित करने के लिए कितनी राशि को मंजूरी दी – ₹1500 करोड़
17. भारत का पहला गिद्ध पोर्टल लांच by – असम
• पोर्टल का नाम : thevulturenetwork.org
• इस पोर्टल को We Foundation और Guwahati University ने बनाया है
• We Foundation की स्थापना – 2011 में     • H.Q – कोलकाता में
18. ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट – छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक नक्सल विरोधी अभियान
• CRPF, पुलिस, DRG और Cobra द्वारा मिलकर चलाया गया
19. 1st विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025लिवरपूल, UK में
• 2nd – 2027 में अस्ताना, कज़ाख़स्तान
20. FY 2026 की पहली तिमाही में भारत की FDI में प्रतिशत वृद्धि – 15%
21. शरद ऋतु कैलेंडर लांच किया – मेघालय ने
• उद्देश्य – राज्य की सांस्कृतिक समृद्धि को प्रदर्शित करना और स्थानीय आजीविका को मजबूत करना
22. ‘World Mental Health Today’ और ‘Mental Health Atlas 2024’ जारी किया – WHO ने
23. महाराष्ट्र सरकार ने श्रम कानून सुधार के अंतर्गत लंबे कार्य घंटे को मंजूरी दी।
• कारखाना अधिनियम : दैनिक घंटे – 12 घंटे और ओवरटाइम 144 घंटे/तिमाही
• दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम : दैनिक घंटे – 10 घंटे और ओवरटाइम 144 घंटे/तिमाही
24. छत्तीसगढ़ राज्य की बिजली क्षमता हुई – 30000 मेगावाट
25. 10th NIRF (National Institute Ranking Framework) रैंकिंग में शीर्ष पर – IIT मद्रास
• NIRF रैंकिंग शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है
• पहले 16 केटेगरी में, परन्तु इस बार 17 केटेगरी में दिया गया है
नई केटेगरी – SDG Institution in India

  • Top Institute – Category wise

– top in Overall Institution in India : IIT Madras > IISc Bengaluru > IIT Mumbai

– top Engineering Institution in India : IIT Madras

-top Management College in India : IIM Ahmedabad

– top Pharmacy Institution in India : Jamia Hamdard, New Delhi

– top Colleges in India : Hindu College, Delhi >Miranda House > Hansraj College

-top Law Institution in India : National Law School Of India University, Bengaluru

-top Universities in India : IISc Bengaluru

-top Medical Institution in India : AIIMS Delhi

-top Dental Institution in India : AIIMS Delhi

-top Agriculture and Allied Institution in India : IARI, New Delhi

-top Institution in Research : IISc Bengaluru

-top Open Universities in India : Indira Gandhi National Open University (IGNOU), New Delhi

-top Skill Universities in India : Symbiosis Skills & Professional University, Pune

-top Institution in Innovation : IIT Madras

-top Architecture and Planning Institution in India : IIT R00rkee, Uttarakhand

-top State Public University in India : Jadavpur University

-top SDG Institution in India : IIT Madras  (newly introduced)

For Quick Revision

क्रमांक विषय / घटना मुख्य जानकारी / स्थान / संस्था
1 शिक्षक दिवस 5 सितम्बर – डॉ. एस. राधाकृष्णन का जन्मदिन
2 अंतर्राष्ट्रीय दान दिवस 5 सितम्बर – मदर टेरेसा की पुण्यतिथि
3 स्पेन ने समुद्र तट बंद जहरीले समुद्री स्लग के कारण
4 BHARTI पहल APEDA द्वारा कृषि नवाचार व निर्यात हेतु
5 56वीं GST बैठक केवल 5% और 18% कर स्लैब – लागू: 22 सितम्बर 2025
6 करम पूजा झारखंड में पारंपरिक आदिवासी उत्सव
7 राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ बिहार में – प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुभारंभ
8 1000 इ-छात्रवृत्ति भारत सरकार द्वारा – अफगान छात्रों हेतु (2025-26)
9 True Rhythm & Soul कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम – नेपाल में
10 भारत-जापान समझौता कार्बन व्यापार व हरित निवेश बढ़ाने हेतु
11 AI उपकरण IIT जोधपुर – भारतीय भाषाओं और विरासत हेतु
12 विक्ट्री डे परेड  बीजिंग, चीन
13 भारत में शिशु मृत्यु दर  25  (2013 में 40 थी)
14 ICG-ICAR द्वारा रडार स्टेशन केरल में – समुद्री निगरानी हेतु
15 ऑपरेशन स्वर्ण आँध्रप्रदेश में – स्वर्णमुखी नदी पुनर्जीवित करने के लिए
16 Critical Minerals योजना भारत सरकार द्वारा – ₹1500 करोड़ मंजूर
17 गिद्ध पोर्टल असम द्वारा – thevulturenetwork.org
18 ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट बस्तर, छत्तीसगढ़ – नक्सल विरोधी अभियान
19 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 लिवरपूल, UK (2nd – अस्ताना, कज़ाख़स्तान 2027 में)
20 भारत की FDI वृद्धि FY 2026 Q1 में 15%
21 शरद ऋतु कैलेंडर मेघालय द्वारा – सांस्कृतिक समृद्धि व आजीविका हेतु
22 World Mental Health Today व Mental Health Atlas 2024 WHO द्वारा
23 श्रम कानून सुधार महाराष्ट्र – फैक्ट्री: 12 घंटे, दुकान: 10 घंटे
24 बिजली क्षमता – छत्तीसगढ़ 30000 मेगावाट
25 NIRF रैंकिंग 2025 IIT मद्रास शीर्ष पर